पिपलानी इलाके में एयर होस्टेस का कोर्स कर रही एक छात्रा से ज्यादती और मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि वह आरोपी से शादी करने के लिए कह रही थी। पिपलानी निवासी 18 वर्षीय छात्रा एयर होस्टेस का कोर्स कर रही है। पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले छात्रा ट्रेनिंग के लिए दिल्ली गई थी। वहां उसकी पहचान रोहताश नगर, भोपाल निवासी 20 वर्षीय रंजीत से हुई। दोस्ती होने पर रंजीत का छात्रा के घर आना-जाना हो गया। 10 दिन पहले रंजीत ने छात्रा से उसके ही घर में ज्यादती की। छात्रा के शादी की बात की तो रंजीत ने उससे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर छात्रा ने सोमवार रात पिपलानी थाने में रंजीत के खिलाफ ज्यादती और मारपीट की शिकायत की।
एयर होस्टेस का कोर्स कर रही छात्रा से ज्यादती और मारपीट