कमला नगर इलाके में स्थित हजेला अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने हाथ की अंगुली की चोट का इलाज कराने आई थी। परिजनों के डॉक्टरों की लापरवाही बरतने के आरोप के बाद कमला नगर पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। इस मामले में डॉ. अनूप हजेला ने कोई भी टिप्पणी करनेे से मना कर दिया।
नीलबड़ निवासी शिवकुमार तिवारी एमआर हैं। उनकी 35 वर्षीय पत्नी रागनी तिवारी के हाथ की अंगुली दरवाजे से दब गई थी। इससे खून जम गया था। चचेरे भाई अनिल तिवारी ने बताया कि भाभी को मंगलवार सुबह 9.30 बजे हजेला अस्पताल लेकर आए थे। शाम साढ़े 5 बजे अंगुली से ब्लड निकाल दिया गया। इसके 15 मिनट बाद ही भाभी की मौत हो गई।
डॉक्टरों का कहना है कि दिल का दौरा पड़ा है। अनिल ने आरोप लगाए कि इतनी मामूली चोट में दिल का दौरा कैसे पड़ सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की है।